Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या पहली पुण्यतिथि पर याद किए गए बाबू जगजीवन प्रसाद

पहली पुण्यतिथि पर याद किए गए बाबू जगजीवन प्रसाद

0

मिल्कीपुर,अयोध्या। तहसील मिल्कीपुर के सराय धनेठी मजरे शिवबक्श पांडेय का पुरवा निवासी पूर्व एमएलसी बाबू जगजीवन प्रसाद की पहली पुण्यतिथि अंजरौली स्थित राजकुमारी महाविद्यालय के प्रांगण में मनाई गई। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के साथ 50 वर्षों तक का सफ़र बिताने वाले पूर्व एमएलसी बाबू जगजीवन प्रसाद की पहली पुण्यतिथि पर हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया। बाबू जगजीवन प्रसाद समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर रहकर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव एवं उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ जीवन पर्यंत अपनी सेवाएं दिया है। अपने जीवन काल में वे तीन बार पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव तथा एक बार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ओएसडी रहे हैं। पूर्व एमएलसी बाबू जगजीवन प्रसाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं विशाल शांति भोज का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय, मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद,सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव,बाबूजी के छोटे भाई राजेंद्र प्रसाद,कृष्ण मुरारी,श्याम मुरारी,मोहन मुरारी, तान्या कृष्ण मुरारी,अर्चना साहू, चंद्रकांता साहू,अतुल दीक्षित,गुलशन यादव अनंतराम,रामजी शर्मा,राम तीरथ,मुमताज अहमद,सरजू प्रसाद चौरसिया,रामदीन विश्वकर्मा,सोहनलाल साहू समेत हजारों लोग लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version