लखनऊ। सीतापुर रोड स्थित बी. एन. कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ ने शनिवार को अपना 15वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कॉलेज के हर कॉरिडोर को खास अंदाज में सजाया गया था। इस अवसर पर संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर रघुवीर कुमार, निदेशक प्रो. पारुल गुप्ता, निदेशक फार्मेसी प्रो. रमेश सिंह एवं प्राचार्य पॉलिटेक्निक धीरज कुमार, ने संस्थान के संस्थापक चेयरमैन महेश सिंह पटेल, उप-चेयरमैन रजत सिंह पटेल, उप-चेयरमैन श्वेता सिंह पटेल एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
