◆ गुजरात के सीएम ने कैबिनेट के साथ किया रामलला का दर्शन
अयोध्या। गुजरात के सीएम भूपेंद्रभाई पटेल ने अपनी कैबिनेट सहयोगियों के साथ शनिवार को श्रीरामलला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे। 25 सदस्यीय डेलिगेशन सुबह महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचा। एयर पोर्ट पर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री व अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही व महानगर महामंत्री शैलेंद्र कोरी ने सभी का माला एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने उनके स्वागत में लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान आए हुए अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे।

दर्शन पूजन के बाद देवकाली स्थित एक होटल में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। उन्होने प्रेस वार्ता में कहा कि हर एक हिंदू का यह संकल्प था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए। प्रभु श्री रामचंद्र की कृपा से ऐसे ऐतिहासिक मंदिर की भूमि पूजन और प्राण प्रतिष्ठा दोनों ही पवित्र कार्य करने का सौभाग्य प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी को प्राप्त हुआ।
