अयोध्या। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओं मंच ने गांधी पार्क सिविल लाइन में धरना दिया। धरने के उपरान्त जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट तक मार्च किया। कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाल करने के सर्मथन में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से अनुरोध किया गया है कि सरकारी कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए। निजीकरण पर रोक लगाने की मांग भी ज्ञापन के माध्यम से किया गया है।धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 1 जनवरी 2004 से केन्द्र व 1 अप्रैल 2005 से प्रदेश सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। पुरानी पेंशन के स्थान शोषण कारी तथा विभेदकारी नवीन अंशदायी पेंशन व्यवस्था लागू की गई है। जो कर्मचारियों तथा देश व प्रदेश के हित में नही है। अर्द्धसैनिक बलों को भी पुरानी पेंशन से वंचित कर दिया गया है। जो बहुत ही र्दुभाग्य पूर्ण है। इस अवसर पर प्रदेश आईटी सेल प्रभारी अभिनव सिंह महामंत्री उमाशंकर शुक्ला, पीडी महामंत्री अवधेश प्रसाद यादव, सिंचाई विभाग अजय यादव, विशिष्ट बीटीसी अनिल कुमार प्रजापति, पंकज यादव, श्याम सिंह वर्मा, जगदीश वर्मा, विद्यापति, अरविंद सोनकर, पवन यादव, रामशौक राजभर, अनिल चौरसिया, पूनम गुप्ता, मनोरमा साहू, प्रिया सिंह, हेमलता पटेल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।