मिल्कीपुर, अयोध्या। प्रदेश सरकार द्वारा जहां सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने का फरमान जारी किया गया है वही दूसरी ओर बीकापुर तथा मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाली चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग सड़क का उद्घाटन करके विगत एक वर्षों से उस पर गिट्टी डालकर जिम्मेदार भूल गए हैं।
बीकापुर व मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य की शुरुआत कार्यदाई संस्था द्वारा विगत एक वर्ष पूर्व शुभारंभ करके उस पर गिट्टी छोड़कर कार्य करना भूल गए। कार्यदाई संस्था के कर्मियों की लापरवाही का खामियाजा स्कूली बच्चों, ग्रामीणों, राहगीरों तथा वादकारियों को भुगतना पड़ रहा है। चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग होने से बृहस्पतिवार को चौरासी कोसी परिक्रमा करने वाले परिक्रमार्थी तथा साधु संतो का काफिला भी पहुंचने वाला है। मजे की बात यह है कि काफिले में मिल्कीपुर से पांच वर्ष रह चुके भाजपा पूर्व विधायक बाबा गोरख नाथ भी शामिल रहेंगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बीकापुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रूरू खास पूरे देवासिया पारा से मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र की आस्तिकन बाजार के राजा बाबा देव स्थान तक चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग पर कर्मियों द्वारा गिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जिससे उक्त सड़क से लोगो का चलना दुभर हो गया है। यहां आए दिन स्कूली बच्चे व राहगीर चोटिल हुआ करते है।
वही भाजपा नेता एवं पूर्व जिपं सदस्य विनय कुमार सिंह द्वारा पिछले छह माह में डीएम व प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिशासी अभियंता सुखबीर सिंह यादव सहित विभागीय उच्च अधिकारियों को एक दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र दे चुके हैं।