Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व शिक्षक अभिभावक समागम का हुआ...

रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व शिक्षक अभिभावक समागम का हुआ आयोजन

0

अंबेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय अकबरपुर में मंगलवार को वार्षिकोत्सव व शिक्षक अभिभावक समागम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के संरक्षक व प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह ने किया। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक  सौरभ कुमार रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शेफाली सिंह के द्वारा  मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर शेफाली सिंह ने कहा कि वास्तव में प्रत्येक विद्यालय के वार्षिकोत्सव का उद्देश्य मनोरंजन ही नहीं बल्कि सभी छात्र-छात्राओं की रूचियों और प्रगति का लेखा-जोखा जानना होता है। इस आयोजन से सभी विद्यार्थियों को नए उत्साह और प्रेरणा की अनुभूति होती है। वार्षिकोत्सव साल भर का लेखा-जोखा व उपलब्धियों का विवरण होता है तथा विशेष रूचि तथा कलात्मक प्रतिभा रखने वालों को भी अपनी कलाएं और रूचियां प्रदर्शित करने का अवसर भी प्राप्त होता है। यह विद्यार्थियों की प्रतिभा, योग्यता और कार्यकुशलता के मूल्यांकन का दिन हैं।

बतौर मुख्य अतिथि प्रबंधक, यूनियन बैंक सौरभ कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता अर्जित करने का मूल मंत्र दिया । साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

    वार्षिकोत्सव के प्रारंभ में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए तथा समसामयिक विषयों पर नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गायन शौर्य गीत, लोकगीत आदि प्रस्तुत किए गए ।

       आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय की पूर्व छात्रा श्रेया उपाध्याय को सम्मानित किया गया जिसमें हाल ही में यूपीपीसीएस -2022 की परीक्षा में जिला पंचायती राज अधिकारी के पद को प्राप्त किया है एवं महाविद्यालय के साथ ही जनपद का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं को विभागीय परिषदों में प्रतिभाग करने, सांस्कृतिक परिषद में प्रतिभाग करने, अपनी कक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने, क्रीड़ा परिषद के विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में एवं महत्वपूर्ण तिथियों पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन आदि परीक्षाओं में सर्वोत्तम अंक पाने पर पुरस्कृत किया गया।शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी पुरस्कार वितरण में प्रतिभाग किया तथा अभिभावकों द्वारा महाविद्यालय में पढ़ रही छात्राओं के अनुभवों को साझा किया गया । अभिभावकों ने बताया कि वे महाविद्यालय में अपनी बेटियों को भेजकर निश्चिंत हो जाते हैं क्योंकि महाविद्यालय का शैक्षणिक माहौल ही छात्राओं के हित व उज्ज्वल भविष्य के अनुकूल है । कार्यक्रम का संचालन  तथा धन्यवाद ज्ञापन  प्रो. विश्वनाथ द्विवेदी ने किया।

    इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य शस्ता प्रो. अरविंद वर्मा, प्रो.शाहिद परवेज, प्रो. अरुण कांत गौतम, डॉ सीमा, रवींद्र वर्मा,  डॉ भानु प्रताप राय, सतीश कुमार उपाध्याय, सीता पांडेय डॉ सुनीता सिंह, विजय लक्ष्मी यादव, चंद्रभान, वी.प्रिया,डॉ. पूनम, संगीता, डॉ अजीत प्रताप सिंह, राजेश यादव, डॉ महेंद्र यादव व महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version