अंबेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा में लोकसभा चुनाव कार्यालय शुभारंभ के पूर्व कार्यकत्र्ता सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत पं.दीनदयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण मुख्यअतिथि लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह टिल्लू,लोकसभा प्रत्याशी सांसद रितेश पांडेय,पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह टिल्लू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे गांव व कस्बों में भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता निष्ठा पूर्वक लगातार कार्य कर रहे हैं। हम बहुत ही सौभाग्यशाली हैं कि हम ऐसे पार्टी के कार्यकर्ता हैं। जिसके नेता नरेंद्र मोदी हैं जिन्होंने पूरे विश्व में अपने देश का परचम लहराया है। पहले केंद्र की सरकारे जो भी योजनाएं जनता के लिए बनाती थी वह पहुंचते पहुंचते आधी रह जाती थी परंतु आज साढ़े 9 वर्षों में हम सबके नेता नरेंद्र मोदी ने उनकी चिंता की जिनका पहले विपक्षी दल केवल वोट के लिए चिंता करते थे।
लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी ने कहा कि लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य,प्रधान व कार्यकर्ताओं से कहा की हमारे विधानसभा के अंतर्गत हमारे पन्ना प्रमुख अपने-अपने बूथ पर बहुत ही मजबूती से कार्य करेंगे। हर एक पन्ना प्रमुख को साठ मतों का लक्ष्य बनाकर संकल्प लेना है।
कार्यकर्ता बैठक को भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी सांसद रितेश पाण्डेय ने भी संबोधित किया। बैठक को जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर साधु वर्मा,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ,पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनायक वर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉ. राणा रणधीर सिंह,अयोध्या जिले के जिला उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह, ब्लाक प्रमुख अनिल वर्मा मौसम, इंन्द्रमणि शुक्ल,दुर्गा प्रसाद तिवारी आदि वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया। लोकसभा मीडिया प्रबंधन का कार्य विवेक पांडेय ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का अक्षर सा पालन करते हुए समय सीमा के अंर्तगत कार्यक्रम को संपन्न किया गया।
उक्त अवसर पर विधानसभा संयोजक राजेश पांडेय,प्रभारी घिसयावन मौर्या, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी,जिलामंत्री संजय सिंह,विनय पांडेय, जिला महामंत्री किमो.संतोष सिंह,राजमणि सिंह,आदित्य शुक्ल,रणधीर वर्मा,अमित पांडेय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रिंकल सिंह, जिलाउपाध्यक्ष शैल त्रिपाठी,जिला मंत्री किरन पांडेय मंडलध्यक्ष अमरजीत मौर्या,आंनद श्रीवास्तव दिलीप तिवारी,कुलदीप सिंह,शोशल मीडिया प्रबंधन राहुल देव शर्मा,प्रवेश मिश्रा,विधानसभा मीडिया प्रबंधन मुकेश मिश्रा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।