अम्बेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में छठवें चरण में चुनाव संपन्न कराया जाएगा । लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने के लिए कंट्रोल रूम संचालित कर दिया गया है। किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल दी जा सकती है। इसके साथ ही झंडे की साइज एक फिट लंबाई वा आधा फिट चौड़ाई , व छड़ी की साइज 3 फिट से अधिक न हो तथा इसी प्रकार ध्वनि विस्तारक यंत्र के बारे में अवगत कराया गया कि यह इसकी सीमा 40 डेसीबल से अधिक न हो तथा रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक इसका प्रयोग न किया जाए। प्रत्याशी के ऊपर यदि कोई अपराध पंजीकृत है तो उसका तीन बार प्रकाशन अवश्य कराए। चुनाव प्रचार के दौरान एक साथ 10 गाड़ियों से अधिक लेकर चलने की अनुमति नहीं है। एक गाड़ी में 5 से अधिक लोग बैठने की अनुमति नहीं है जो भी गाड़ियां प्रत्याशी के निर्वाचन के दौरान चलेगी उनको पूर्व में अनुमति लेना आवश्यक है। साथ ही साथ यह भी अवगत कराया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य टीमों को आयोग के दिए गए निर्देशों के अनुसार अनुपालन के लिए निर्देशित कर दिया गया है कि वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का शक्ति से पालन करें जिससे लोकसभा सामान्य निर्वाचन शांतिपूर्ण पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराया जा सके। पेड न्यूज़ पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। वर्तमान में धारा 144 लागू है इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। सी विजिल एप का डेमो दिखाते हुए बताया गया कि कोई भी आम नागरिक इस ऐप पर निर्वाचन संबंधी किसी भी गड़बड़ी की सूचना दे सकता है जिस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में ससमय इसका निस्तारण कराया जाएगा। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल,वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित है।