◆ रामराज्य आ गया है अब देश अच्छी तरह से विकसित होगा – पेमा खांडू
अयोध्या। अरूणांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू मंगलवार को रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचे। मत्रिमंडल के सदस्य, विधायक तथा प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ विशेष विमान से महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे। कुल 70 सदस्य अरूणांचल प्रदेश से रामनगरी पहुंचे।
एयरपोर्ट पहुंचने पर जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही,महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह , महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिपंअ रोली सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी हिमांशु दूबे, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, अवधेश पाण्डेय बादल, शैलेन्द्र कोरी ने रामनामा, माला पहना कर तथा पुष्प गुच्छ देकर सभी का स्वागत किया। लोक कलाकारों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के मध्य तिलक लगाकर सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पेमा खांडू को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
जहां से रामलला के दर्शन हेतु जन्मभूमि पहुंचे। रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राम तथा डा अनिल मिश्र ने उनका स्वागत किया। दर्शन पूजन के बाद महासचिव चंपत राय ने स्मृति चिन्ह दिया। सीएम खांडू द्वारा तैलीय रंगो से बनाई गई भगवान श्री राम का चित्र तथा पवित्र परशुराम कुंड का जल भी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव को सौंपा गया।
इस दौरान सीएम पेमा खांडू ने कहा कि करीब दो साल पहले अयोध्या आया था तब मंदिर निर्माण चल रहा था। अभी मैं बहुत उत्साहित हूं कि राम मंदिर बन गया है और मैं दर्शन करने आया हूं। देश के लिए बड़े गर्व की बात है कि 500 वर्षों बाद राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। अभी रामराज जी आ गया है। अब देश अच्छी तरह से विकसित होगा । अरुणाचल प्रदेश का भी कुछ स्ट्रक्चर अयोध्या में बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। अयोध्या में निर्माण कराया जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। अभी यह पूरी तरह तय नहीं हुआ है कि अरुणाचल प्रदेश की तरफ से कैसा स्ट्रक्चर अयोध्या में बनेगा। तय होने पर इसके बारे में बताएगें।
दर्शन पूजन के बाद वापसी में एयरपोर्ट पर प्रभारी मंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार का स्मृति चिन्ह सीएम खांडू को दिया। दोपहर 2 बजे वे विशेष विमान से रवाना हुए।