Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या संस्कार भारती के संस्थापक की प्रथम पुण्यतिथि पर कला साधकों का हुआ...

संस्कार भारती के संस्थापक की प्रथम पुण्यतिथि पर कला साधकों का हुआ सम्मान

0

अयोध्या। संस्कार भारती के संस्थापक अध्यक्ष, वरिष्ठ प्रचारक, पद्मश्री बाबा योगेंद्र जी की पुण्यतिथि संस्कार भारती अयोध्या द्वारा मनाई गई। इसके साथ ही कला साधको का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अयोध्या बामन मंदिर के महंत बैदेही बल्लभ शरण ने किया और कार्यक्रम के मुख्यातिथि राज्यसूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि मनोज कांत सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख डॉ0 विक्रमा पांडे व कार्यक्रम संयोजिका महानगर अध्यक्ष ऋचा उपाध्याय ने कार्यक्रम का उद्घाटन स्व0 बाबा जी के चित्र पर पुष्पांजलि से किया। संचालन संस्कार भारती के प्रांतीय मंत्री महामंत्री हरीश कुमार श्रीवास्तव ने किया।
मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि भारतीय संस्कृति के विभिन्न रंगों से आम जन को परिचित कराने के लिए संस्कार भारती के द्वारा लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। संस्कार भारती के संस्थापक अध्यक्ष पद्मश्री बाबा योगेन्द्र जी की पुण्य तिथि पर हम अपनी कला व संस्कृति को लेकर आम जन में जागरुकता फैलाने का संकल्प लेते है। अध्यक्षता कर रहे बामन मंदिर के महंत वैदेही वल्लभ शरण ने कहा कि संस्कार भारती की परिकल्पना आज विराट स्वरुप ले चुकी है। जिसमें दिये गये योगदान को लेकर बाबा योगेन्द्र जी को हमेंशा याद किया जाता रहेगा। प्रांतीय मंत्री हरीश श्रीवास्तव ने स्व0 बाबा जी की याद में एक संस्था पदम् श्री बाबा योगेंद्र शोध संस्थान कला साधकों  को आगे बढाने के लिये खोलने की घोषणा किया। जिसका पूरे सदन ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। उन्होने बताया कि संस्कार भारतीय समाज को भारतीय संस्कृति, संस्कार व परम्पराओं के प्रति जागरुक करने के लिए लगातार काम कर रही है। नये कलाकारों को संगठन के द्वारा प्रोत्साहित भी किया जाता है। इसके द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पूरे देश में किया जाता है। बाबा योगेन्द्र जी की सोच ने आज वटवृक्ष का रुप धारण कर लिया है। अब इसी विचार को हमें जन जन तक पहुंचाना है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्व0 बाबा जी के भतीजे  सत्य प्रकाश श्रीवास्तव श्रीवास्तव, डॉ मंजूषा मिश्रा प्राचार्य मनुचा महाविद्यालय महेंद्र त्रिपाठी अध्यक्ष प्रेस क्लब रंजन श्रीवास्तव, रेणुका रंजन श्रीवास्तव, मनोज जायसवाल दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा , मोहित मिश्रा,परमेश पांडे, श्रीप्रकाश पाठक,बिकास तिवारी,पूजा सिंह,रवि ओझा,विनय वर्मा, रवि चौधरी  अनूप मल्होत्रा मौजू रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version