◆ मिल्कीपुर सम्पूर्ण समाधान दिवस में 242 फरियादियों ने पेश की शिकायतें
◆ सीडीओं की अध्यक्षता में होना था समाधान दिवस, परन्तु वह नहीं पहुंची
मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर शनिवार को सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आयोजित होना था। लेकिन सीडीओ अयोध्या दिवस में नहीं पहुंची। सीडीओ अनीता यादव का दिवस में पहुंचने का क्षेत्र से आए फरियादी तथा उनकी कुर्सी करती रही इंतजार। सीडीओ अनीता यादव के संपूर्ण समाधान दिवस में न पहुंचने से कुछ फरियादी तो बिना शिकायत किए ही अपने घर लौट गए। सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम अमित कुमार जायसवाल व तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता ने क्षेत्र से आए फरियादियों की जन शिकायतें सुनी।
