Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या एसएआरएम पब्लिक स्कूल में वार्षिक एथलीट मीट का हुआ आयोजन

एसएआरएम पब्लिक स्कूल में वार्षिक एथलीट मीट का हुआ आयोजन

0

अयोध्या। शोभित राम पब्लिक स्कूल में रविवार को वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का थीम ’अप्प दीपो भव’ था। विद्यालय के इस वार्षिक उत्सव में विद्यालय की अधिष्ठाता विमला देवी शामिल हुईं। वार्षिक एथलेटिक मीट में बच्चों को खेल और इससे जुड़े स्वास्थ्य से संबंधित विषयों से अवगत कराया गया।
एसआरएम पब्लिक स्कूल के एनुअल एथलेटिक मीट में खेल के महत्व के साथ महिला सशक्तिकरण के अलावा कई सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें एजुकेशनल थीम, मिशन मंगल और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम के जुड़े कार्यक्रम शामिल थे। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के साथ उनके पैरेंट्स भी शामिल हुए। विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मी नारायण शर्मा ने बच्चों को खेल के महत्व से जुड़ी अहम जानकारी से अवगत कराया। उन्होंने एनुअल एथलेटिक मीट की थीम ’अप्प दीपो भव’ का मतलब बताते हुए कहा कि इसका अर्थ अपना प्रकाश स्वयं बनने से है। अपने संबोधन में शर्मा ने वर्तमान परिवेश में शिक्षण के बदलते स्वरूप और प्रतियोगिता के बढ़ते स्तर के बीच खुद को हर चुनौतियों से तैयार रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा के साथ छात्रों को स्वस्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए उन्होंने बच्चों के अलावा उनके अभिभावकों को विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। विद्यालय में एथलेटिक मीट के अवसर पर स्कूल सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। विद्यालय के कोषाध्यक्ष राजकमल शर्मा और सचिव दीपनारायण शर्मा ने भी बच्चों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version