◆ कई दावेदारों ने नामांकन सभा से किया किनारा
@ विनोद कुमार तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या । मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी से चन्द्रभानु पासवान को टिकट मिलने के बाद अन्य दावेदारों में नाराजगी तथा मायूसी छा गई हुई है। कई दावेदारों ने मार्मिक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से पार्टी में किए गए अपने कार्यों को याद करते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की। कई दावेदारों ने नामांकन सभा किनारा कर लिया। इनकी नाराजगी का चुनाव पर सीधा प्रभाव पड़ेगा। लोक सभा चुनाव में अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद डेढ़ दर्जन लोगों द्वारा अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। लम्बे समय तक जनता के बीच रहते हुए लगातार जनसम्पर्क करते रहे। ऐसे में टिकट न मिलने की मायूसी दावेदारों में साफ झलक रही है।
नामांकन सभा में प्रदेश अध्यक्ष, सरकार के कई मंत्री संग जुटे थे जिले के दिग्गज भाजपाई
गुरूवार को मिल्कीपुर पेटोल पम्प पर आयोजित नामांकन सभा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा, आयुष प्रशासन मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु , खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, सहकारिता मंत्री जेपी एस राठौर, श्रम विभाग मंत्री अनिल राजभर सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधि व पार्टी पदाधिकारियों जनसभा में मौजूद थे। लेकिन नामांकन सभा में कई दावेदारों ने दूरी बनाई।
नाराजगी दूर करने के लिए मान- मनौव्वल का दौर जारी
नाराज नेताओं को मनाने के लिए चुनाव में लगे मंत्रियों द्वारा इन नेताओं से सम्पर्क किया जा रहा है। जिसकी फोटो मंत्रियों द्वारा सोशल मीडिया पर लगाई जा रही है हालांकि इस फोटो का कैप्शन शिष्टाचार मुलाकात है पर इसका मतलब कुछ और निकलता है। 
