◆ ऑपरेशन सिंदूर ने सिद्ध किया कि देश अपनी सुरक्षा के प्रति सजग व संकल्पबद्ध – वेद गुप्ता
◆ एक देश, एक चुनाव लोकतंत्र सशक्तिकरण की दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन – विजय प्रताप
अयोध्या। विधानसभा अयोध्या के रामपुर सर्धा स्थित ग्रामोदय महाविद्यालय में एक देश, एक चुनाव के प्रति जनसमर्थन जुटाने के लिए बुधवार को प्रबुद्ध समागम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग, समाजसेवी व छात्रों ने सहभागिता किया। कार्यक्रम के दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर वीर सैनिकों के शौर्य को नमन किया गया। भारत माता का जयघोष किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि एक देश, एक चुनाव देश के संसाधनों की बचत, राजनीतिक स्थिरता और विकास की निरंतरता के लिए आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह विचार राष्ट्रहित में दूरदृष्टिपूर्ण कदम है, जिसे हर जागरूक नागरिक का समर्थन मिलना चाहिए। उन्होंने एक देश एक चुनाव को लेकर लोगों की जिज्ञासाओं का उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत अपनी सुरक्षा के प्रति सजग और संकल्पबद्ध है।
