Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या लकड़ी ठेकेदार द्वारा वन दारोगा से सांठगांठ कर हरे पेड़ों का कटवाने...

लकड़ी ठेकेदार द्वारा वन दारोगा से सांठगांठ कर हरे पेड़ों का कटवाने का आरोप

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत सूबेदार के पुरवा गांव में लकड़ी ठेकेदार द्वारा क्षेत्रीय वन दरोगा से सांठगांठ कर जामुन एवं आम के विशालकाय हरे भरे पेड़ों को काटकर पार किए जाने का आरोप एक व्यक्ति ने लगाया है। जिसकी शिकायत उसने क्षेत्रीय वन अधिकारी सहित डीएफओं से की है।
इनायत नगर थाना क्षेत्र के कर्म डांडा निवासी अमरनाथ यादव को खंडासा थाना क्षेत्र के ग्राम मितौरा पूरे सूबेदार स्थित ससुराल में नवासा मिला है। उनका आरोप है कि बिना उन्हें कोई सूचना किए गांव के लोगों द्वारा उनके बाद में स्थित जामुन के दो विशालकाय पेड़ सहित आम के चार हरे भरे पेड़ों को ठेकेदार राजेश यादव ने क्षेत्रीय वन दरोगा उत्कर्ष श्रीवास्तव से सांठगांठ करके कटवा डाला। उसका आरोप है कि जब उन्होंने जानकारी के बाद क्षेत्रीय वन दरोगा से मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की तो उन्होंने कहा कि आप खंडासा थाने में जाकर शिकायत कर दो। हम पुलिस के साथ उसकी जांच कर लेंगे। वहीं दूसरी ओर बीट प्रभारी वनरक्षक सूर्यभान सिंह का कहना है कि उन्हें अवैध कटान की जानकारी नहीं हुई। जानकारी के बाद वह मौके पर गए और विभागीय उच्चाधिकारियों को भी सूचना दी है। उन्होंने बताया कि मामले में अवैध कटान करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। पेड़ स्वामी अमरनाथ यादव ने मामले की शिकायत डीएफओ सीतांशु पांडे से की। जहां उन्होंने समूचे प्रकरण की जानकारी एसडीओ एन के सुधीर को देते हुए मामले में कार्यवाही न होने पर पुनः अवगत कराने की बात कही। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि वह मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे और कार्यवाही के लिए विभागीय रिपोर्ट भी उच्चाधिकारियों को प्रेषित करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version