अयोध्या। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय एवं उपभोक्ता मंत्रालय भारत सरकार की सचिव निधि खरे द्वारा अयोध्या सोलर सिटी में भ्रमण किया गया। इसके उपरान्त अयोध्या सोलर सिटी योजना अन्तर्गत स्थापित सोलर बोट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सरयू घाट, में संचालित सभी बोट को सोलर से संचालित किये जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने एनटीपीसी द्वारा स्थापित 40 मेगावाट सोलर पार्क का निरीक्षण किया गया। इस दौरान निदेशक यूपीनेडा अनुपम शुक्ला, सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सचिव यूपीनेडा पंकज सिह, आरपी सिंह वरिष्ठ परियोजना अधिकारी-प्रथम, यूपीनेडा, अजय कुमार-प्रथम, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी-प्रथम, यूपीनेडा लखनऊ, प्रवीण नाथ पाण्डेय, परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा-अयोध्या, रतन सिंह सहायक महाप्रबंधक एनटीपीसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।एनटीपीसी द्वारा स्थापित सोलर पॉवर प्लान्ट की विस्तृत जानकारी उन्हें दी गयी।
आयुक्त सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक सचिव महोदया की अध्यक्षता में आहूत की गयी। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, सीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, डीपीआरओ अविनाश कुमार, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सचिव ने अयोध्या में पी०एम० सूर्य घर योजना के क्रियान्वयन में आरही समस्याओं पर चर्चा किया। वेन्डरों को आशश्वस्त किया कि आने वाली समस्याओं का निराकरण अतिशीघ्र किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अयोध्या नगर निगम में कुल विद्युत अधिभार की क्षमता का 26 प्रतिशत उत्पादन सोलर एनर्जी द्वारा हो रहा है।