अयोध्या। एक रहस्यमय पेट दर्द के बाद मरीज को कई जांच से गुजरना पड़ा। अंततः जांच रिपोर्ट में जो आया उससे डाक्टर भी हैरान रह गये। 14 साल की एक बालिका पिछले पांच साल से बाल खा रही थी। आपरेशन के बाद उसके पेट से एक किलो बाल का गुच्छा निकला। मरीज के परिजनों की आर्थिक दिक्कत को देखते हुए आनंद मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉक्टर आनंद गुप्ता ने उनका सहयोग भी किया। वहीं डाक्टर राकेश तिवारी ने आपरेशन किया।
डा आनंद गुप्ता ने बताया कि 14 साल की बालिका के पेट में दर्द हो रहा था। जिसका अल्ट्रासाउन्ड कराया गया तो पेट में कुछ मिला। इसके बाद उसका सीटी जांच में बाल के गुच्छे मिले। कड़ाई से पूछने पर बालिका ने बाल खाने की बात स्वीकारी। सर्जन डा राकेश तिवारी ने इसका सफल आपरेशन किया। 65 वर्षीय डा राकेश तिवारी के कैरियर में इस तरह का तीसरा आपरेशन उन्होने किया था। मां खेती करने वाले परिवार से ताल्लुक रखती थी। आगे भी उसका सहयोग किया जायेगा। वहीं बालिका की मां ने बताया कि बालिका के पेट दर्द के बाद उल्टी होने लगी। श्रीराम चिकित्सालय दिखाया तो उन्होने दर्शननगर मेडिकल कालेज भेज दिया। मेडिकल कालेज में भी आरोप नहीं मिला तो किसी ने आनंद मल्टी श्पेसलिटी हास्पिटल जाने की सलाह दी। जहां बालिका का आपरेशन किया गया।