Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या दीपोत्सव के बाद राम की पैड़ी मे फेज-2 के अर्न्तगत शुरू होगा...

दीपोत्सव के बाद राम की पैड़ी मे फेज-2 के अर्न्तगत शुरू होगा सौर्न्दयीकरण

0

◆ मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने किया राम की पैड़ी में सौर्न्दर्यीकरण का निरीक्षण


अयोध्या। तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष कुमार शर्मा के राम की पैड़ी के निरीक्षण के दौरान उप्र पावर प्रोजेक्ट कारपोरेशन लि. के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर अजय मिश्रा ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा फेज-1 के अर्न्तगत स्वीकृत धनराशि से कार्य कराया जा रहा है तथा फेज-2 के अर्न्तगत दर्शकों के बैठने के लिए स्थान की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। बताया गया कि राम की पैड़ी के सौन्दर्यीकरण का प्लान एडीपीएल की आर्किटेक्ट ज्योति मित्रा द्वारा तैयार किया गया है। सौन्दर्यीकरण के प्लान को मुख्यमन्त्री एंव प्रमुख सचिव पर्यटन के समक्ष प्रेजेन्टेशन भी करा दिया गया है। फेज 2 के कार्यों को कराये जाने का शासनादेश भी निर्गत हो चुका है इसका कार्य दीपोत्सव के उपरान्त प्रारम्भ करा दिया जायेगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीएन सिंह को निर्देशित किया गया कि आर्किटेक्ट से वार्ता कर फेज-2 के सौन्दर्याकरण कार्य का प्रेजन्टेशन उनके समक्ष भी करा दें।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा डिजीटल सेल्फी प्वाइंट, पुराने पेड़ों का हेरीटेज, पाथ-वे को चौड़ा करने, राम की पैड़ी के प्रवेश द्वार को सीधा एवं डबल लेन में चैड़ा करने का निर्देश देते हुए एपीएम से कहा कि फेज-2 के अर्न्तगत कराये जाने वाले कार्यों का एक वनपेजर तैयार कराते हुए उनके समक्ष प्रस्तुत करें। इसके अतिरिक्त स्वीकृत कार्य गुणवत्ता के अनुरूप समय से पूर्ण किये जाये।

मौके पर पीएन सिंह एवं धीरज श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी, अवर अभियंता नीलेश, शिवांग सहित अन्य अधिकरी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version