◆ एसडीएम ने कहा कि अवैध वसूली रोकने के लिए तहसील में लगाये गये है सीसीटीवी कैमरें
◆ एसडीएम और उनके पेशकार के स्थानांतरण की मांग कर रहे है अधिवक्ता
मिल्कीपुर, अयोध्या। एसडीएम मिल्कीपुर एवं उनके पेशकार की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। अधिवक्ताओं ने एसडीएम और उनके पेशकार के तहसील से स्थानांतरण की जिद ठान ली है। आंदोलन के पांचवें दिन भी मिल्कीपुर तहसील में पूरी तरह से कामकाज ठप रहा। बीते शुक्रवार को मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एसडीएम अमित कुमार जायसवाल एवं उनके पेशकार की कार्यशैली से नाराज होकर विरोध जुलूस निकाला था तथा तहसील प्रशासन सहित एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।
