टिहरी गढ़वाल से आए 10 ट्रेनर, पंचवटी दीप का हिस्सा है एडवेंचर बाइक स्पोर्ट्स
अयोध्या। विजयदशमी पर गुप्तार घाट में एडवेंचर वॉटर स्पोर्ट्स की शुरुआत हुई। यह पंचवटी दीप का एक पार्ट है। जिसका निर्माण गुप्तार घाट से 2 किलोमीटर दूर पर 75 एकड़ में किया जा रहा है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मंडलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया।
पंचवटी दीप का संचालन करने वाली संस्था अभियंत्रण के डायरेक्टर अजय मिश्रा ने बताया कि अयोध्या वोट क्लब के बैनर तले यह कार्य किया जा रहा है। एडवेंचर वॉटर स्पोर्ट्स में टिहरी गढ़वाल से 10 ट्रेनर आएं हैं। इन लोगों के पास लाइसेंस है। यहां स्पीड वोट, वाटर जेट, ए टीवी वोट, पैरामीटर वोट का संचालन होगा। सुरक्षा की दृष्टि से लाइफगार्ड जैकेट का इस्तेमाल किया जाता है। वोट के चलते समय ट्रेनर चलाने वाले के पीछे रहते हैं। जो सुरक्षा भी करते हैं। दो जेट स्टीमर, तीन स्पीड बोट, एक पैरा मोटर गोवा से अयोध्या पहुंच गई है। जेट स्टीमर को रामरथ का नाम दिया गया है। इसका 300 से लेकर ₹500 टिकट रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि अयोध्या आए श्रद्धालुओ को मंदिरों के अलावा पंचवटी दीप घूमने के लिए पर्यटन स्थल के रूप में होगा। श्रद्धालु यहां बन रहे राम अनुभव केंद्र में भ्रमण कर सकेंगे। राम वन गमन पथ 17 हजार किलोमीटर का है। इस पथ पर मौजूद 40 स्थानों की अनुभूति रामअनुभव केंद्र के डेढ़ किलोमीटर में कराई जाएगी।