Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या बाबा साहब की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को प्रशासन ने फिर से लगवाया

बाबा साहब की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को प्रशासन ने फिर से लगवाया

0

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कुरावन गांव में स्थित भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल थानाध्यक्ष व सक्षम अधिकारियों को दिया। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मौके पर खंडासा थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज कन्दई कला मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया।
इसके बाद प्रशासन ने बाबा साहब की नई प्रतिमा स्थापित की। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जागृति एवं समन्वय समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उपद्रवी तत्वों की तत्काल गिरफ्तारी किए जाने की मांग किया है। ग्रामीणों ने पुलिस को अज्ञात के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
बता दें कि मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कुरावन गांव में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति ग्रामीणों के सहयोग से लगाई गई थी जहां पर लोग हमेशा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों पर चलकर विभिन्न कार्यक्रम करते रहते थे। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों के अलावा ग्राम प्रधान माता दीन, विन्ध्या शुक्ला, गणेश गोस्वामी, मुहम्मद अजीज, राम राज, समर बहादुर, बहुजन समाज पार्टी के विधान सभा महासचिव योगेन्द्र गौतम, बशीर खान कुरावन सेक्टर अध्यक्ष देवेन्द्र रावत मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version