◆ जांच में नौ लाख 53220 रूपये की पाई गई वित्तीय अनियमितता
अयोध्या। तारून क्षेत्र की ग्राम पंचायत गयासपुर में विकास कार्यों में अनियमिता की जांच जिलाधिकारी के आदेश पर की गई थी। जिसमें लघु सिचाई के तत्कालीन अवर अभियंता को दोषी पाया गया था। आरोपी रामतीरथ वर्मा प्रोन्नत हो कर एक्सईन पद से कुछ माह पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके है। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वित्तीय अनियमितता की शिकायत ग्राम पंचायत निवासी राजकुमार शर्मा ने की थी। जांच में नौ लाख 53220 रूपये की वित्तीय अनियमितता पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी के आदेश के बाद मुकदमा पंजीकृत हुआ था। जांच में आरोपित पंचायत सचिवों की गिरफ्तारी भी हो सकती है। ग्राम पंचायत सचिवों को बचाने का आरोप जिला विकास अधिकारी कार्यालय के लिपिकों पर शिकायत कर्ता द्वारा लगाया जा रहा है।