Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या एबीवीपी की महानगर अयोध्या कैंट नगर इकाई गठित

एबीवीपी की महानगर अयोध्या कैंट नगर इकाई गठित

0

अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या महानगर की अयोध्या कैंट नगर इकाई का गठन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य वक्ता अखिल भारतीय एसएफडी सयोंजक राहुल गौड़, चुनाव अधिकारी डॉ अंकित मिश्रा व महानगर मंत्री अंशुमान सिंह ने मां सरस्वती व विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। चुनाव अधिकारी ने नगर अध्यक्ष के रूप में देवांश सिंह व नगर मंत्री के रूप में कार्तिक तिवारी के नाम की घोषणा की।
नव निर्वाचित नगर मंत्री कार्तिक तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाकर उच्च गुणवत्ता के साथ शैक्षणिक वातावरण रखना नगर इकाई का मुख्य उद्देश्य रहेगा। विद्यार्थियों में रचनात्मक गतिविधियों के साथ कैम्पसों की गरिमा को अक्षुण्ण रखना हमारी प्राथमिकता रहेगी। नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष देवांश सिंह ने कहा कि अभाविप ही एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो छात्र छात्राओं और शिक्षकों को नेतृत्व देने के साथ उनके प्राथमिक विषयों के समाज व जिम्मेदारों के मध्य उठाता है। अभाविप ने यह जिम्मेदारी देकर छात्र छात्राओं और शिक्षकों सहित विद्यार्थी समुदाय के मध्य कार्यविस्तार का जो भरोसा जताया है उसे पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।
मुख्य वक्ता राहुल गौड़ ने कहा कि कार्यकारणी के माध्यम से ही संगठन अपनी गतिविधियों को समाज के मध्य प्रस्तुत करता है। नगर इकाई हमारे कार्य आधार की प्रमुख कड़ी है। ईकाई में नगर उपाध्यक्ष के रूप में तीन शिक्षक कार्यकर्ताओं की घोषणा हुई है जिसमे दीपक उपाध्याय ,सुप्रिया सिंह,डॉ प्रशान्त पांडेय ,सह मंत्री के रूप में किशन सिंह साहिल कसौधन सत्यम वर्मा सर्वेश तिवारी आदित्य सिंह इसी के साथ सोशल मीडिया प्रमुख सचिन कसौधन, कार्तिक तिवारी ,मीडिया सयोंजक का दायित्व अनुराग तिवारी ,वैभव रस्तोगी , हर्ष यादब निजाम खान को एसएफडी प्रमुख के रूप में, अभिषेक पांडेय यश गुप्ता को एसएफएस सयोंजक के रूप में उन्नत सिंह कमल राव को कला मंच सयोंजक ,कार्यकरणी सदस्य शिवांशु सिंह सचिन गुप्ता प्रिंस चौहान, कुशाग्र सिंह ,आर्यन तिवारी को जिम्मेदारी दी गई कार्यक्रम का संचालन महानगर सह मंत्री सत्यम दुबे ने किया इकाई गठन कार्यक्रम में महानगर संगठन मंत्री अंकित दीक्षित ,प्रांत कार्यसमिति सदस्य मनीष यादव, महानगर सह मंत्री विराट सिंह, यश अग्रवाल, अमन गुप्ता,नवनीत शुक्ला आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version