अयोध्या। एबीवीपी ने अयोध्या महानगर ने अवध विश्वविद्यालय में छात्र के साथ हुए कथित भ्रष्टाचार के आरोपो को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में बाबू ने एक छात्र से 1500 रुपये की धन उगाही किया है। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के नाक के नीचे विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार हो रहा है
जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कुलपति कार्यालय के बाहर आंदोलन किया। इस दौरान छात्र के साथ न्याय और बाबू दिलीप सिंह व परीक्षा नियंत्रण उमानाथ को बर्खास्त करने की मांग करते हुए आंदोलन किया। जिसमें कुलपति ने विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल से मिलकर के छात्र के साथ हुई धन उगाही की जांच का आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त कराया। आंदोलन में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आशुतोष राणा, महानगर सहमंत्री सत्यम दुबे, दुर्गेश तिवारी, नवनीत शुक्ला, मनीष यादव, सचिन सिंह, शेषमणि, ऋषभ सिंह, शेखर तिवारी, अंशुमान शुक्ल,ा अनादि पांडेय, हर्ष सिंह सहित महानगर संगठन मंत्री अंकित मौजूद रहे।