अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर अयोध्या द्वारा झुनझुनवाला पीजी कॉलेज में रानी दुर्गावती जी की 500 जयंती पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अभाविप अवध प्रांत छात्रा प्रमुख डॉ मोनिका परमार, महानगर उपाध्यक्ष डॉ अनुराधा गर्ग महानगर सहमंत्री अर्पित श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर दीप प्रज्वलित और पुष्पार्चन कर किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शिवम रहे।
मुख्य वक्ता शिवम जी ने पंक्तियों में बताया चन्देलों की बेटी थी, गौंडवाने की रानी थी, चण्डी थी, रणचण्डी थी, वह दुर्गावती भवानी थी। नारीशक्ति के शौर्य और स्वाभिमान की प्रतीक, धर्म एवं मातृभूमि की रक्षा के लिए स्वयं का बलिदान करने वालीं रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर अभाविप पूरे देश में आयोजन कर रहा है।
प्रांत छात्रा प्रमुख डॉ मोनिका परमार ने बताया कि रानी दुर्गावती के अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान समस्त देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करता रहेगा।
महानगर उपाध्यक्ष डॉ अनुराधा गर्ग ने कहा की एबीवीपी सिर्फ आंदोलन ही नहीं करती है उसके साथ साथ रचनात्मकता के कार्य्रकम भी करती है जिससे छात्र छात्राओं को वीरांगना और महापुरुषों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
कार्य्रकम का संचालन झुनझुनवाला इकाई अध्यक्ष नवनीत शुक्ला ने किया । इस मौके पर झुनझुनवाला पी जी कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर विमल यादव कॉमर्स के प्रमुख सीबी सिंह ,साइकोलॉजी की डॉ सरिता, डॉ प्रदीप शर्मा नितिन निषाद, विशाल कुमार, वैभव पाठक, अनुराग पांडेय, महानगर संगठन मंत्री अंकित भारतीय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।