अंबेडकर नगर। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि जनपद के प्रत्येक विकासखंड के दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किए जाने के क्रम मे आगामी शुक्रवार को विकासखंड भीटी के ग्राम पंचायत भीटी व पारियाएं में, विकासखंड कटेहरी के ग्राम पंचायत सिझौलिया व जगदीशपुर में, विकासखंड अकबरपुर के ग्राम पंचायत बहलोलपुर व कौरा में, विकासखंड टांडा के ग्राम पंचायत पकड़ी भोजपुर व रामपुर कला में, विकासखंड बसखारी के ग्राम पंचायत हुसैनपुर गिरन्ट व पड़रिया फौलादपुर में, विकासखंड जलालपुर के ग्राम पंचायत सुल्तानपुर खुर्द व कबूलपुर में, विकासखंड भियांव के ग्राम पंचायत सेमरा व बीबीपुर में, विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत अक्षती व भीटी में तथा विकासखंड जहांगीरगंज के ग्राम पंचायत देवलर व खरुवांव में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा।