Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या ट्राला ट्रक ने तीन दर्जन भेड़ों को रौंदा, एक पशुपालक भी घायल

ट्राला ट्रक ने तीन दर्जन भेड़ों को रौंदा, एक पशुपालक भी घायल

0
ayodhya samachar

कुमारगंज, अयोध्या । थाना इनायतनगर के करमडांडा पटखौली बाजार में अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर रविवार सुबह तेज रफ्तार ट्राला ट्रक ने भेड़ों के एक झुंड को रौंद डाला जिससे तीन दर्जन भेड़ों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की चपेट में आने से एक पशुपालक भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक देवव्रत यदुवंशी ने घायल पशुपालक रामनरेश (38) पुत्र राम सहाय निवासी कहुआ थाना कोतवाली इनायत नगर को एंबुलेंस से ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय अयोध्या में भर्ती कराया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी एवं पशुपालक पलटूराम पाल (65) पुत्र जगन्नाथ निवासी खिहारन गैनो ने बताया कि वह कहुआ निवासी राम नरेश पाल व तिलकराम पाल के साथ मिलकर संयुक्त रूप से भेड़ पालने का कार्य करते हैं। बताया कि दुर्घटना वाली रात वे खिहारन स्थित एक बाग में अपनी भेड़ों के साथ रात्रि निवास कर रहे थे। रात में 3 बजे अचानक शुरू हुई हल्की बारिश के कारण वह सुरक्षित स्थान की तलाश में अपनी भेड़ों के साथ खिहारन से करमडांडा पटखौली गांव जाने के लिए निकले थे तभी पटखौली बाजार में कट के पास एक तेज गति ट्राला ट्रक ने उनकी भेड़ों को पीछे से रौंद डाला तथा दुर्घटना में रामनरेश भी चपेट में आ गया और घायल हो गया। उन्होंने इसकी सूचना 112 नंबर पर दिया तभी इतने ही देर में अयोध्या की ओर से आ रहे एक दूसरे ट्रक ने दोबारा उनकी भेड़ों को रौंद डाला जिससे उसकी तीन दर्जन भेड़ों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद घायल पशुपालक के चचेरे भाई छोटेलाल पाल ने बताया कि दुर्घटना में करीब दो लाख रुपए की आर्थिक हानि हुई है। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची बारुन चौकी पुलिस ने पीएनसी की जेसीबी मशीनों से सभी मृत भेड़ों को थोड़ी दूर ले जाकर मिट्टी में दफन करवा दिया और अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर आवागमन को बहाल कराया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version