Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या चूड़ामणि चौराहे पर तीन दिवसीय भण्डारे की हुई शुरुआत

चूड़ामणि चौराहे पर तीन दिवसीय भण्डारे की हुई शुरुआत

0

◆ विधायक वेद गुप्ता ने किया है भण्डारे का आयोजन


अयोध्या। रामनगरी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। इसको देखते हुए चूड़ामणि चौराहे पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने भंडारे का आयोजन किया। भंडारे की रविवार को शुरुआत हुई। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं को तहरी का वितरण किया गया। भण्डारा लगातार तीन दिनों तक चलेगा।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बढ़ाने के लिए ऐसी गतिविधियां जारी रहेंगी। रामनगरी में आयोजित होने वाला भंडारा हमारी ओर से श्रद्धालुओं के प्रति श्रद्धा और स्नेह का प्रतीक है। हम चाहते हैं कि यहां आने वाले हर भक्त को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। अयोध्या सिर्फ एक स्थान नहीं, बल्कि यह हमारे आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। ऐसे आयोजन के माध्यम से हम सभी एकता, भाईचारे और सहयोग का संदेश भी देते हैं। हम यहां इस भंडारे का आयोजन कर रहे हैं, ताकि जो भी भक्त यहां आकर दर्शन करते हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस भंडारे का उद्देश्य है। हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि हम अयोध्या की धरती पर ऐसे आयोजनों का हिस्सा बन पाए हैं। हम यही प्रयास करेंगे कि हर अवसर पर हम अपने श्रद्धालुओं के लिए इस तरह की व्यवस्थाएं करते रहें। मौके पर दीपेंद्र सिंह, अमल गुप्ता, मनोज जायसवाल, शिवेंद्र सिंह, हरभजन गौंड, संजय गुप्ता मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version