Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या तेज रफ्तार ट्रक ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में एक...

तेज रफ्तार ट्रक ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में एक की दर्दनाक मौत व एक रेफर

0

◆ अयोध्या-रायबरेली राजमार्ग पर स्थित इनायत नगर बाजार के ब्लॉक गेट पर हुआ हादसा


◆ दुर्घटना के बाद चालक ट्रक ट्रेलर लेकर भागने में सफल


◆ मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक व वाहन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व अन्य धाराओं में किया केस दर्ज


मिल्कीपुर, अयोध्या। अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इनायत नगर थाना क्षेत्र के इनायत नगर बाजार स्थित ब्लाक गेट पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मारकर, बाइक सवार दोनों युवकों को रौंदते हुए मौके से भाग निकला। हादसे में बाइक सवार 20 वर्षीय अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चालक 20 वर्षीय अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पंचायत नामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक अर्जुन की फाइल फोटो

 बता दें कि बीकापुर कोतवाली के रूरू खांस गांव निवासी गांव निवासी अंकित कुमार रविवार को इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आस्तीकन के जमुआ गांव निवासी अर्जुन के घर आए थे। वहां से दोनों युवक बाइक पर सवार होकर कुमारगंज स्थित अपने किसी रिश्तेदार के घर जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे दोनों युवक बाइक से अपने घर वापस लौट रहे थे। बाइक सवार दोनों युवक इनायत नगर बाजार स्थित ब्लॉक मुख्यालय गेट के सामने पहुंचे ही थे तभी पीछे से तेज रफ्तार 18 चक ट्रक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार कर बाइक समेत दोनों युवकों को रौंद दिया। जिससे बाइक सवार 20 वर्षीय अर्जुन पुत्र संतलाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही बाइक चालक 20 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र बब्बन गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी मिल्कीपुर पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टर जेपी विश्वकर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव का पंचायत नामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो घटना कारित ट्रक ट्रेलर को ग्रामीण व सुबह मार्निंग वॉक पर निकले लोगों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन चालक ट्रक ट्रेलर को तेज गति से भगाया तब स्थानीय लोगों द्वारा पथराव भी किया गया लेकिन चालक ट्रक ट्रेलर को लेकर मौके से भाग निकला।

प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया ट्रक ट्रेलर का पता लगा लिया गया है। मृतक के भाई दुर्गेश लाल पुत्र संतलाल कोरी की तहरीर पर चालक व ट्रक ट्रेलर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करके चालक तथा वाहन की तलाश की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version