Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या हीट वेब को लेकर तुलसी उद्यान में बनाया जाएगा शेल्टर

हीट वेब को लेकर तुलसी उद्यान में बनाया जाएगा शेल्टर

0

◆ नगर आयुक्त ने बैठक में हीट वेब तथा अन्य सुविधाओं को लेकर दिए निर्देश


अयोध्या। हीट वेव से बचाव, साफ-सफाई व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, मार्ग प्रकाश व्यवस्था को लेकर नगर निगम कार्यालय में बैठक की गई। बैठक में नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रचंड गर्मी के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थलों व मार्गों पर जगह-जगह वाटर टैंकर व प्याऊ जल की व्यवस्था की जाए। हीट वेव के समय जनमानस के संज्ञानार्थ ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ के लिए वीएमएस व बैनर के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार के किया जाए। मोबाइल व व्हाट्एप मैसेज के माध्यम से भी चेतावनी प्रेषित की जाए। मंदिरों, लोक भवन, मॉल आदि में भी दोपहर के समय जनमानस के आश्रय प्रदान करने हेतु सम्बन्धित से अनुरोध करते हुए कार्यवाही के निर्देश बैठक में दिए।

 सार्वजनिक स्थलों/पार्कों/बस स्टेशन पर धूप से बचाव हेतु शेल्टर्स बनाने के निर्देश दिये गये। श्रद्धालुओं के आगमन को लेकर तुलसी उद्यान में तत्काल शेल्टर बनाये जाने के निर्देश दिये गये। मौसम के पूर्वानुमान तथा तापमान पर डिस्प्ले एवं पीएम सिस्टम के माध्यम से उद्घोष कराये जाने के निर्देश दिये गये। जल शुद्धिकरण हेतु नियमित क्लोरीनेशन कराये जाने के निर्देश दिये गये व पेयजल की गुणवत्ता यूजर प्वाइंट पर जल एकत्र कर परीक्षण के निर्देश दिये गये। निराश्रित गौवंशों एवं अन्य पशु स्थलों पर वेटनरी की औषधियों एवं पीने हेतु पेयजल की व्यवस्था के निर्देश दिये गये। अवशेष नालों की सफाई का कार्य अविलम्ब पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। जल भराव वाले क्षेत्रों की कार्ययोजना तैयार कर नियमित एन्टीलार्वा छिड़काव हेतु निर्देशित किया गया। चिन्हित स्थलों पर जल निकासी समुचित व्यवस्था कराये जाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।

                  बैठक के दौरान अपर नगर आयुक्त वागीश कुमार शुक्ला, अनिल कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त अशोक कुमार गुप्ता, महाप्रबन्धक (जल) महेश चन्द्र आजाद, अधिशाषी अभियन्ता मोद नारायण झा, सहायक अभियन्ता आर0पी0 यादव, जय कुमार, आस्था गुप्ता, भरत राज वर्मा, अवर अभियन्ता, सी0पी0 मौर्या, राजेश पटेल, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, कमल कुमार, देवी प्रसाद शुक्ला, राकेश कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version