जलालपुर अंबेडकर नगर। अवैध रूप से नदी के किनारे खनन कर रहे ट्रैक्टर व लोडर को पुलिस ने छापा मार पकड़ लिया। खनन निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए ट्रैक्टर ट्राली व लोडर को सीज कर दिया गया। बीते कई दिनों से टुंडी नदी के किनारे खनन माफिया ट्रैक्टर ट्राली और लोडर से अवैध खनन कर मिट्टी बेच रहे थे। अवैध खनन की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर व एक लोडर को कब्जे में लेते हुए खनन विभाग को सूचना दिया । मामला कटका थाना क्षेत्र के टुंडी नदी पर तीन ट्रैक्टर व लोडर से खुदाई किया जा रहा था। जिसकी शिकायत लोगों द्वारा पुलिस से की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी गाड़ियों को कब्जे में लेते हुए थाने ले आई ।इस दौरान खनन कर रहे माफिया और चालक मौके से फरार हो गये। थाना पर पहुंचे खनन इंस्पेक्टर मोहम्मद दाऊद अंसारी ने ट्रैक्टर ट्राली और लोडर और नदी से खोदी गई मिट्टी की जांच पड़ताल किया। ट्रैक्टर ट्राली और लोडर पर नम्बर नही था। खनन इंस्पेक्टर ने वाहन और चेचिस नंबर के आधार पर पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने खनन की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सभी वाहनों को सीज कर कार्यवाही की जा रही है।