◆ किसी भी तरह की गडबड़ी का संशय होने पर आर.ओ. के समक्ष दर्ज कराएं शिकायत – सांसद लल्लू सिंह
अयोध्या। मतगणना को लेकर भाजपा ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। लोक सभा चुनाव कार्यालय पर देर शाम मतगणना में लगने वाले कार्यकताओं का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर मतगणना में बैठने वाले कार्यकर्ताओं को मंचासीन भाजपा नेताओं ने मतगणना की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। रात्रि विश्राम के बाद मतगणना में लगे कार्यकर्ता समय से पूर्व मतगणना स्थल पर पहुंचेंगे।
सांसद व प्रत्याशी लल्लू सिंह ने कहा कि मतगणना के दिन विधान सभावार बैठने वाले कार्यकर्ता ईवीएम मशीन एवं कंटोल यूनिट की सील देखें। साथ ही मतों की गिनती करने के बाद गिनती को मतपत्र लेखा से मिलान कर लें। किसी भी तरह की गडबड़ी का संशय होने पर आर.ओ. के समक्ष शिकायत दर्ज कराएं। मतगणना निष्पक्ष हो इस के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है। लोक सभा चुनाव संयोजक बांके बिहारी मणि त्रिपाठी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा एकतरफा जीत रही है। लेकिन मतगणना में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो इसके लिए कार्यकर्ताओं को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, लोकसभा चुनाव सहसंयोजक ओम प्रकाश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडे बादल, कमला शंकर पांडे, कृष्ण मुरारी सिंह, जिला महामंत्री राघवेंद्र पांडे सहित मतगणना में शामिल होने वाले कार्यकर्ता मौजूद रहे।