अयोध्या। पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने मिल्कीपुर क्षेत्र के रेवतीगंज, अमरगंज, कजी, रौतवा, गलौली, सहित कई स्थानों पर घर-घर जा कर सम्पर्क किया। गावों में जनचौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद किया। पूर्व विधायक का कई स्थानों पर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।
अमरगंज में आयोजित जनचौपाल में पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि रामनगरी के विकास में पौराणिता तथा आध्यात्मिकता का भी समावेश किया गया है। सरकार ने श्रद्धालुओं व पयर्टको के सुविधा के लिए चौड़ी सड़के, रेलवे ओवर ब्रिज, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट का निर्माण किया है।
उन्होंने कह कि योजनाओं की श्रृखलाओं से गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आई है। डबल इंजन की सरकार में महिलाओं का उत्थान हुआ है, श्रमिकों का सम्मान हुआ है किसानों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है। युवाओं को नए अवसर मिले है।
उन्होंने कहा कि गरीबों के चेहरे पर खुशी का भाव लाने के साथ सर्वांगीण विकास की पटकथा लिखी गयी। समाज के हर वर्ग से संवाद स्थापित करके उनकी जरुरतों को पूरा किया गया। सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के दिया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पदचिन्हों पर चलते हुए अंतिम व्यक्ति के उत्थान के प्रति सरकार संकल्पित है। सरकार ने शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में कई कार्य किये है। गरीबों, मजदूरों व किसानों को समृद्ध करने हेतु सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाएं दी है। मौके पर ब्लाक प्रमुख दिनेश वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, शीतल बाजपेई, कृष्ण केवल मिश्र, नीरज श्रीवास्तव रिंकू सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही।