Home News प्रदेश विश्व फिजियोथेरेपी दिवस की पूर्व संध्या पर केजीएमयू में आयोजित हुआ कार्यक्रम

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस की पूर्व संध्या पर केजीएमयू में आयोजित हुआ कार्यक्रम

0

◆ प्रोविंशिल फिजियोथेरेपी एसोशिएसन ने आयोजित किया कार्यक्रम


लखनऊ । विश्व फिजियोथेरेपी दिवस की पूर्व संध्या पर किंग जार्च मेडिकल यूनिर्वसिटी में कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम फिजियोथेरेपी से इलाज की आधुनिक विद्याओं व उच्चीकरण के संबंध में विचार विर्मश किया गया। कार्यक्रम में फिजियोथेरेपी की चिकित्सा में योगदान के विषय में वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

फिजियोथेरेपी विद्या की अत्याधुनिक विद्याओं तथा आधुनिकीकरण पर डा. अरविन्द सोनकर, एसोसिएट प्रोफेसर ने विस्तृत रूप से चर्चा की। कार्यक्रम में प्रोविंशिल फिजियोथेरेपी एसोशिएसन के अध्यक्ष डा0 अतुल मिश्रा ने आधुनिक परिवेश में चिकित्सा क्षेत्र में फिजियोथेरेपी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज यह विद्या चिकित्सा के हर क्षेत्र में अपनी उपयोगिता को सिद्ध कर चुकी है।

समारोह में केक काट कर फिजियोथेरेपी दिवस मनाया गया, जिसमें डा. मंसूर , डॉ. मनमोहन, डा प्रणय सिंह, डा. रविन्द्र गौतम, डा. श्रद्धा वर्मा , डा हर्षिका श्रीवास्तव, डा. आकांक्षा  आदि फिजियोथेरेपिस्ट ने प्रमुख रूप से प्रतिभाग किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version