Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मकर संक्रांति व बसंत पंचमी मेला की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार...

मकर संक्रांति व बसंत पंचमी मेला की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई तैयारी बैठक

0

अयोध्या। मकर संक्रान्ति मेला तथा बसंत पंचमी मेला को तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। बैठक में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह मौजूद रहे। मकर संक्रान्ति मेला 12 से 16 जनवरी तथा बसंत पंचमी मेला 1 से 5 फरवरी तक आयोजित होगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल द्वारा मेला की तैयारियों के सम्बंध में विस्तृत विवरण विभागवार बताया गया। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 के मध्य प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। महाकुम्भ में सम्मलित होने वाले अधिकांश श्रद्वालु अयोध्या धाम की पवित्र सरयू नदी में स्नान कर विभिन्न मठ-मंदिरों में दर्शन पूजन करते है।

जिलाधिकारी ने बैठक में मेला क्षेत्र के समस्त मार्गो, नालियों आदि की सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था, सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के नलकूपों का संचालन, खराब इंडिया मार्का हैंडपम्पों रिबोर व ठीक कराना, विश्राम स्थलों पर शुद्व पेयजल एवं वाटर क्लोराइजेशन व्यवस्था कराना, पार्किंग की व्यवस्था, मेला क्षेत्र के विभागीय सड़कों की दरेसी कराना, विभागीय फैन्सी लाइट व घाटों पर लगे विद्युत पोलों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, प्रमुख मंदिरों पर बालू एवं लेबर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराना, मेला क्षेत्र के सभी सुलभ शौचालयों की सफाई तथा आवश्यकतानुसार मोबाइल ट्ायलेट आदि की व्यवस्था, निराश्रित गोवंशां को गोआश्रय केन्द्रों में रखवाना आदि को नगर निगम अयोध्या को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने श्रद्वालुओं को रात्रि विश्राम के लिए टेण्ट लगवाने हेतु खाली स्थानों के चयन के लिए तथा पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था व प्रमुख स्थलों, घाटों पर अलाव जलाने हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि अस्थायी प्राथमिक उपचार केन्द्रों की स्थापना, चिकित्सक, उपकरण एवं दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, विभिन्न चिकित्सालयों में बेड आदि आरक्षित करना, चिन्हित स्थलों, प्रमुख मंदिरों के पास 24 घंटे इमरजेंसी एम्बुलेंस मय स्ट्रेचर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करायें।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि मेला अवधि में अनवरत विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायें, मेला क्षेत्र के ढीले/लटके तारों को कसाना एवं सभी पोलों की चेकिंग एवं नीचे से लटके पोलों को ठीक कराये तथा अतिरिक्त मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। विद्युत कंट्रोल रूम की स्थापना एवं उपकरणों सहित कर्मचारियों की शिफ्टवार टीम की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जल निगम को नाली के पानी की रोकथाम कराना, सीवर के ढक्कनों की मरम्मत तथा सीवर लाइन हेतु खोदी गयी सड़कों की मरम्मत कराना सुनिश्चित करें लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के प्रान्तीय खण्ड/निर्माण खण्ड 3, निर्माण खण्ड 4 को मेला क्षेत्र में पड़ने वाले सभी विभागीय सड़कों की आवश्यकतानुसार मरम्मत व दरेसी आदि सम्बंधित विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने मेला क्षेत्र में खाद्य एवं पेय पदार्थ की चेकिंग करना, मेला क्षेत्र के ढाबे रेस्टोरेंट इत्यादि की चेकिंग लगातार कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिये। पुराने पुल से कटरा तिराहा तक पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी गोंडा को पत्र जारी करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण को सरयू कच्चा घाट, पक्का घाट, लक्ष्मण किला, पापमोचन घाट, झुनकीघाट, राजघाट, गुप्तारघाट एवं अन्य घाटों के उखड़े पत्थरों को ठीक कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सूचना विभाग व संस्कृति विभाग से कहा कि एलईडी स्क्रीन, डिस्प्ले बोर्ड, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, होर्डिग्स, स्टैण्डी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस विभाग को मेले के समय पुलिस की उपलब्धता, पुलिस की ड्यूटी पर्याप्त संख्या में हो, जल पुलिस व मोटर वोट की व्यवस्था, वाहन पार्किंग स्थल का चयन, अग्निशमन एवं वाटर कैनन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। जिलाधिकारी ने सरयू नहर खण्ड, प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग, आरएम रोडवेज, एडीआरएम रेलवे अयोध्या, अधीक्षक राजकीय उद्यान, साकेत डेयरी, कैण्ट बोर्ड, उपनिदेशक पर्यटन, एनएचएआई, जिला युवा कल्याण आदि विभागों की समीक्षा में सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने पुलिस विभाग की तैयारियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अन्य विभागों को पुलिस से जो भी सहयोग चाहिए वह दिया जायेगा। महापौर ने कहा कि पूर्व के मेलों की भांति बेहतर व्यवस्था करायें। इस बार मेला में भारी संख्या में श्रद्वालुओं के आने की सम्भावनाएं है तथा अन्य प्रान्तों से भी श्रद्वालु आयेंगे।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय जैन, अपर नगर आयुक्त शशिभूषण, सिटी मजिस्ट्रेट, रेजिडेंट मजिस्ट्रेट, सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, मेला सहायक कौशल किशोर श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version