Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या गोपाष्ठमी पर गोसंर्वधन, संरक्षण का लिया गया संकल्प

गोपाष्ठमी पर गोसंर्वधन, संरक्षण का लिया गया संकल्प

0

◆ कारसेवक पुरम् में सैकड़ों गोवंशों का पूजन कर मनाई गई गोपाष्टमी


अयोध्या। गौवंशो को सुरक्षित रखने के लिये सरकारों को दृढइच्छा शक्ति का प्रदर्शन करना होगा। गौ हत्या करने पर फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए तभी इस अमूल्य धरोहर को बचाया जा सकता है। उक्त बातें विहिप विहिप केंद्रीय सयुंक्त संगठन महांमत्री विनायक राव देश पांडेय ने कारसेवक पुरम् स्थित श्री राम गौशाला में गोपाष्टमी पूजन के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि गौवंशो को सुरक्षित रखने के लिये सरकारों को दृढ इच्छा शक्ति का प्रदर्शन करना होगा। गौ हत्या करने पर फांसी की सजा का प्रावधान होना चाहिए तभी इस अमूल्य धरोहर को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही यह मान्यता चली आरही है कि “गावो विश्वस्त मातरः अर्थात गाय ही विश्व की माता है। भारत की तो यह आत्मा ही है । उन्होंने कहा गऊ पालन से परिवारों पर बोझ नही बल्कि परिवार सुखी सम्पन्न होगा।गोसेवा करने वाला मनुष्य हर संकटों से मुक्त रहता है।

श्री राम गौशाला समिति के उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा देश की सभी राज्य सरकारों से अपील करते हुये कहा कि गौरक्षण हेतु गौशालाओ को हर तरह से सहयोग करें। जगह-जगह पर गोचर भूमि छोड़ा जाय। आज गोचर भूमि पर आवासीय तथा व्यापारिक केन्द्र स्थापित हो रहे है। गांवो मे भी गऊ के स्थान पर भैंस और जर्सी पालन को प्रमुखता दी जा रही है।जिसके कारण देशी नस्ल के गऊवंश समाप्त हो रहे है। उन्होनें कहा गौ भक्तो को हर हाल मे गऊवंश की रक्षा करनी ही होगी।

डाडिया मंदिर के महंत गिरीश दास ने गौ पालन को पवित्र कार्य बताते हुये कहा कि गौ आधारित कृषि ही हमारी मूल है। पूर्व में हम सभी गौ सेवा को देवी देवताओं की सेवा मानते रहे हैं।

इससे दौरान सैकड़ो गौवंशो का वैदिक रीति से पूजन प्राधानाचार्य इंद्रदेव मिश्र के मार्गदर्शन में विहिप केंद्रीय सयुंक्त संगठन महांमत्री विनायक राव देश पांडेय ने किया।

मौके पर विहिप के संयुक्त महांमत्री कोटेश्वर शर्मा,केंद्रीय मंत्री राजेन्द्र सिंह “पंकज“ कारसेवक पुरम् प्रभारी शिवदास सिंह, उमेश पोडवाल, सह प्रबंधक शरद शर्मा, वीरेन्द्र कुमार,विभाग मंत्री धीरेश्वर वर्मा, व्यवस्था प्रमुख बालचंद वर्मा,राजेन्द्र वर्मा, वरूण राय, ,सुभाष पांडेय, अनिल पांडेय,पवन तिवारी बब्लू सविता,कमला देवी आदि ने गौ वंश का श्रृंगार करके गुड़ और पूड़ियो का भोग लगाकर गौरक्षण संवर्धन का संकल्प लिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version