◆ 52 बीघा से बाहर गददीनशीन के न जाने की है परंपरा
अयोध्या। हनुमान गढ़ी अयोध्या में एक नई परंपरा की शुरुआत होगी। हनुमान गढ़ी के गद्दीनशीन महंत 52 बीघा के बाहर नही निकलते रहे हैं। परम्पराओं को तोड़ते हुए गद्दीनशीन महंत प्रेमदास अक्षय तृतीया को राम लला का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लेंगे।
अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को सरयू में शाही स्नान के बाद श्री राम जन्म भूमि पहुंचेगे। जहां दर्शन पूजन करेंगे। सरयू घाट से श्री रामजन्म भूमि तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसका 40 स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। शोभा यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। यात्रा में हनुमानगढ़ी की सागरीया पट्टी, उज्जैनिया पट्टी, बसंतिया पट्टी व हरिद्वार पट्टी के महंत व पंच सहित गृहस्थ जन भी शामिल होंगे। सागरीया पट्टी के पंच संजय दास ने बताया पिछले 3 महीने से हनुमान जी गद्दी मशीन महंत को रामलला के दर्शन के लिए प्रेरित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ी की तरफ से प्रभु राम लला को 56 भोग लगाया जाएगा।