Home Uncategorized पत्रकारिता के क्षेत्र में अवसर विषय पर पत्रकारिता विभाग में व्याख्यान का...

पत्रकारिता के क्षेत्र में अवसर विषय पर पत्रकारिता विभाग में व्याख्यान का हुआ आयोजन

0

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में बुधवार को पत्रकारिता के क्षेत्र में अवसर विषय पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय, लखनऊ के इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया स्टडीज के असि. प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार रहे। उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाजारवाद और उपभोक्तावाद ने पत्रकारिता को एक व्यवसायिक क्षेत्र से जोड़ दिया है। यह पत्रकारिता के लिए एक बड़ा अवसर भी प्रदान करता है। क्योकि मीडिया जगत में हो रहे बदलावों ने कॅरियर के क्षेत्र में अवसरों को जन्म दिया है। उन्होंने बताया कि बाजार में मूल्य होता है नैतिक मूल्य नही होता, बाजार में गुणवत्तापरक चीजे बिकती है। यदि मीडिया के क्षेत्र में करना है तो तकनीकी रूप से अपग्रेड होना होगा। क्योंकि मीडिया के कार्यक्षेत्र का काफी तेजी से विस्तार हो रहा है।

     कार्यक्रम में डॉ0 प्रदीप ने कहा कि मीडिया में दिनोंदिन विशेषज्ञों की मांग बढ़ रही है। विज्ञापन के इस युग में रोजगार के अवसरों की कमी नही है। लाखों समाचार-पत्र पंजीकृत है। टेलीविजन चैनलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। यू-ट्यूब में चैनल करोड़ों की संख्या में गतिशील है। मीडिया में हर क्षेत्र में विशेषज्ञों की आवश्यकता है। इसी पर आपको कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि आईटी के बाद सबसे बड़ा बूम पर जाने वाला क्षेत्र मीडिया ही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमसीजे समन्वयक डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिल कुमार विश्वा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आरएन पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर बड़ी संख्या में छात्र-छात्रांए मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version