अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के स्नातक सम सेमेस्टर की परीक्षा में बुधवार को कुल 1782 परीक्षार्थीअनुपस्थित रहे। तीन पालियों में आयोजित परीक्षा में कुल 83,648 छात्र–छात्राओं को शामिल होना था।
प्रथम पाली में 23187 में से 401, द्वितीय पाली में 29860 में से 588 तथा तृतीय पाली में 30601 में से 793 परीक्षार्थी उपस्थित नहीं हुए। परीक्षा नियंत्रक प्रो. सिद्धार्थशुक्ल के निर्देशन में गठित सचलदल ने कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रथमपालीमेंछहछात्राएंनकलकरतेहुएपकड़ीगईं, जिन पर परीक्षा नियमों के तहत कार्रवाई की गई है।
मीडियाप्रभारीडॉ. विजयेन्दुचतुर्वेदी ने बताया कि परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई। विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा को पारदर्शी और नकलविहीन बनाने के लिए लगातार निगरानी बनाए हुए है।