Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या इंटर में 98.8 प्रतिशत पाने वाला छात्र प्रखर बनना चाहता है हृदय...

इंटर में 98.8 प्रतिशत पाने वाला छात्र प्रखर बनना चाहता है हृदय सर्जन

0

◆ सनबीम स्कूल से ग्रहण की है शिक्षा


◆  मां की बीमारी ने पढ़ने के लिए किया प्रेरित


अयोध्या। हार्ट सर्जन बनने की जिद ने सनबीम स्कूल के छात्र प्रखर सिंह को टापर बना दिया। प्रखर सिंह के इंटर में 98.8 प्रतिशत अंक आए है। प्रखर जब छोटा था तब उसे अपने मां को हार्ट की बीमारी होने का पता चला। जिनका बैंगलोर से इलाज चल रहा है। उसनने गरीबों का निःशुल्क इलाज करने की भावना लेकर पढ़ाई में मेहनत की। अभी उसने नीट की परीक्षा भी दी है। जिसमें उसे खुद के सेलेक्ट होने की उम्मीद है।
प्रखर ने बताया कि पढ़ाई में कांसेप्ट क्लीयर रहना बहुत जरुरी है। केवल रटने से कोई टाप नहीं कर सकता है। इसके साथ माइन्ड को अन्य एक्टिविटी में भी लगाना जरुरी है। प्रखर के पिता ने कहा कि अभिभावको को अपने बच्चे को उसकी पसंद के अनुसार भविष्य चुनने देना चाहिए। उसके उपर कोई दबाव नहीं होना चाहिए। प्रखर की मां ने बताया कि वह एक अच्छा हार्ट सर्जन या काडियोलॉजिस्ट बना जाए व गरीबो का निःशुल्क इलाज करे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version