Home News रामनगरी में पांच पथों के चौड़ीकरण में प्रभावित हुए 4616 दुकानदार

रामनगरी में पांच पथों के चौड़ीकरण में प्रभावित हुए 4616 दुकानदार

0
ayodhya samachar

◆ एयरपोर्ट में दिया गया 952.39 करोड, पथों के प्रभावितों को दिया गया 300.67 करोड़ का मुआवजा


◆ विपक्षी दलों द्वारा लगातार कम मुआवजा दिया जाने का लगाया जाता रहा है आरोप


अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि रामनगरी के रामपथ, भक्तिपथ, रामजन्मभूमि पथ एवं पंचकोसी एवं चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के सौन्दर्यीकरण एवं चौड़ीकरण से कुल 4616 दुकानदार प्रभावित हुए। रामजन्मभूमि पथ में 14.12 करोड़, भक्तिपथ पर 23.66 करोड़, रामपथ पर 114.69 करोड़, पंचकोसी परिक्रमा में 29 करोड़ तथा चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग में 119.20 करोड़ तथा एयर पोर्ट में 952.39 करोड का मुआवाजा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि 4215 व्यापारी जिनकी दुकानें आंशिक रूप से चौड़ीकरण में प्रभावित हुई, इन सभी को कुछ अन्तराल के लिए व्यापार प्रभावित होने के एवज में प्रति दुकानदार अनुग्रह धनराशि का भुगतान किया गया। साथ ही प्रशासन द्वारा उनकी दुकानों का व्यापक सौन्दर्यीकरण भी कराया गया।

उन्होंने बताया कि इसी के साथ ही उक्त मार्गों के चौड़ीकरण में कुल 401 दुकानदार पूर्ण रूप से स्थानान्तरित हुए। जिनमें से 339 दुकानदारों को प्राधिकरण द्वारा दुकान आवंटित किया गया है। एक से 10 लाख रूपये तक अनुग्रह धनराशि का भुगतान उनके खाते में अलग से किया गया है। उक्त पथों के चौड़ीकरण से पूर्ण रूप से स्थानान्तरित कुल 79 परिवारों को बसा दिया गया है। इस कार्य से कुल 1845 भवन स्वामी प्रभावित हुये। जिन्हें 300.67 करोड़ मुआवजे के रूप में दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अयोध्या धाम तक हवाई आवागमन की सुविधा को सुगम बनाने हेतु नवनिर्मित महर्षि बाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के लिए प्रभावित समस्त परिवारों को नियमानुसार पुर्नवासित कराया गया है तथा प्रभावित खातेदारों से समन्वय स्थापित कर उनके सहमति के आधार पर भूमि अर्जन का कार्य किया गया, जिसमें कुल 952.39 करोड़ रूपये का भुगतान भू-स्वामियों/भवन स्वामियों के खाते में किया गया।


विपक्षी दल लगातार लगाते रहे है कम मुआवजा देने


लोकसभा चुनाव के दौरान कम मुआवजा देने का मुद्दा काफी हावी रहा। अयोध्या विधान सभा भाजपा का गढ़ माना जाता रहा। चुनाव में भाजपा यहां से आगे तो रही लेकिन आपेक्षित बढ़त नही मिली। सपा व कांग्रेस के नेताओं द्वारा कम मुआवजा देने का आरोप लगाया जाता रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version