Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या हाईस्कूल की परीक्षा में 44741 व इंटर की परीक्षा में 41815 परीक्षार्थी...

हाईस्कूल की परीक्षा में 44741 व इंटर की परीक्षा में 41815 परीक्षार्थी होंगे शामिल

0
ayodhya samachar

अयोध्या। जनपद के 133 परीक्षा केंद्रों पर फरवरी से 4 मार्च तक माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संपन्न होगी। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कुल 133 परीक्षा केंद्रों पर 16 फरवरी से 4 मार्च तक (समय प्रातः 8 बजे से पूर्वाहन 11ः15 बजे तक एवं अपराहन 2 बजे से सायं 5ः15 बजे तक) यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षायें आयोजित होगी। हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 44741 परीक्षार्थी तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 41815 परीक्षार्थी कुल 86556 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी परीक्षाकेंद्रों पर नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा को संपन्न कराए जाने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, इस हेतु सभी परीक्षा केंद्र को 6 जोन एवं 12 सेक्टरों में विभाजित कर सभी में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। इसी के साथ ही सभी 133 परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों के प्रत्येक कक्ष में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं। परीक्षा के दौरान समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में पढ़ने वाले परीक्षा केंद्रों पर निरंतर भ्रमणशील रहेंगे। इसी के साथ ही फ्लाइंग स्कॉड भी परीक्षा अवधि में भ्रमणशील रहेगी तथा पर्याप्त संख्या में प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version