Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या रामभक्तों को घर जैसा माहौल देने वाली पेइंग गेस्ट योजना में 41...

रामभक्तों को घर जैसा माहौल देने वाली पेइंग गेस्ट योजना में 41 भवन स्वामी पंजीकृत

0

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने आयुक्त कार्यालय सभागार में पेइंग गेस्ट योजना अन्तर्गत 41 भवन स्वामियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र वितरित किया। भवन स्वामियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आगामी दिनों में भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में लाखों की वृद्वि होगी, जिनमें से बड़ी संख्या में श्रद्वालु रात्रि निवास भी करेंगे। इनके ठहरने के लिए होटल, गेस्ट हाउस व होम स्टे की आवश्यकता होगी।
उन्होंने कहा कि इन होम स्टे से न केवल श्रद्वालुओं को घर जैसे माहौल में ठहरने का अनुभव होगा बल्कि स्थानीय निवासियों को अतिरिक्त आय भी प्राप्त हो सकेगी और पूरे अयोध्या क्षेत्र में रोजगार के अतिरिक्त अवसर भी सृजित होंगे तथा समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने पेइंग गेस्ट के तहत प्रथम चरण मे चयनित भवन स्वामियों से कहा कि श्रद्वालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधायें उपलब्ध करायें जिससे उन्हें घर जैसा माहौल लगे। उन्होंने सभी से कहा कि आप सभी अपने आसपास के लोगों, मित्रों एवं सम्बन्धियो को भी इस योजना के सम्बंध में बताए तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा जो हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जायेगा उससे सम्पर्क कर उन्हें भी पेइंग गेस्ट योजना से जुड़वायें। उन्होंने कहा कि अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा अयोध्या के होम स्टे व पेइंग गेस्ट के स्वामियों एवं इसमें ठहरने वाले तीर्थ यात्रियों व श्रद्धालुओं के सहयोग हेतु एक यूजर फ्रेन्डली मोबाइल एप एवं वेब पोर्टल लान्च किया जा रहा है। जिसके माध्यम से तीर्थ यात्री निर्वाध गति से अपने पसन्द के होम स्टे व पेइंग गेस्ट में बुकिंग कर सकेगें तथा अपने अनुभवों को साझा कर सकेंगे। अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा कस्टमर सपोर्ट सुविधा भी विकसित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले 1000 भवन स्वामियों को प्रेरित कर उन्हें इस योजना के तहत जोड़े।
गौरतलब है कि अतिथि देवों भवः की भावना से प्रेरित होम स्टे व पेइंग गेस्ट योजना उ0प्र0 सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो पर्यटन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। अयोध्या होम स्टे पेइंग गेस्ट योजना के तहत ऐसे भवन स्वामी जिनके मकान में 2 से 5 तक अतिरिक्त कमरे हो वो इस योजना से जुड़ कर अतिरिक्त आय सृजित कर लाभ उठा सकते है। उनके कमरों की सुविधा के अनुसार यात्री/श्रद्वालुओं के ठहरने पर प्रतिदिन प्रति कमरे 1500 से 2500 किराया प्राप्त होगा। अयोध्या के जो भी भवन स्वामी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वो अयोध्या विकास प्राधिकरण में स्थापित कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते है या मोबाइल नं0 7607778924, 7607778926 पर फोन करके योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकतें है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रवींद्र, अयोध्या विकास प्राधिकरण कंसलटेंट राकेश सिंह सहित सम्बन्धित भवन स्वामी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version