अयोध्या। राम कृष्ण सेवा फाउन्डेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय अयोध्या में किया गया। जिसमें 31 लोगो ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत सदस्य राज मणि यादव व विशिष्ट अतिथि के रुप में अन्नपुर्णा रसोई के महासचिव व उद्यमी मुन्ना गुप्ता जउपस्थित रहें।
मुख्य अतिथि ने कहा की रक्तदाता प्रत्यक्ष रुप से भगवान है, जिनके खून से मरीजों को जीवनदान मिलता है। विशिष्ट अतिथि ने इस रक्तदान शिविर को जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान बताया। अन्नपुर्णा रसोई के प्रबंधक राजेश चौबे ने कहा कि रक्तदान को कलयुग का सबसे पुनीत व नेक कार्य है। संस्था अध्यक्ष आकाश गुप्त ने बताया कि संस्था के उद्देश्य हर जरूरतमंद को ब्लड मुहैया कराना है और अभी तक संस्था द्वारा साढ़े पांच हजार मरीजों को ब्लड मुहैया कराया जा चूका है।
रक्तदान करने वालो में विशाल गुप्ता, रजनी छेत्री, विकास सोनकर, अधिकता आशीष मांझी, मो अकरम, अमन मिश्र, सपना सिंह, मुन्ना गुप्ता, शैलेंद्र पाठक, पंचराम, सुनील मौर्य, सचिन कुमार, प्रमोद कुमार, इंद्रपाल सिंह, फौजी संदीप यादव, अखिलेश शुक्ला, अर्शी अब्बास, रोहिताश चंद राजू, उत्तम गुप्ता, शुभम् सोनी, शिखर पांडेय, राम जी श्रीवास्ताव, भानु प्रकाश, अभय प्रकाश श्रीवास्तव, चंद्र शेखर राणा, अमित कुमार पाल, पुरेंद्र सिंह, विपिन कुमार व अन्य रहे। संस्था की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया व रक्तदान कराने मेंरामू प्रजापति, विष्णु पांडेय, ममता खत्री, घनश्याम वर्मा का योगदान रहा। इस मौके पर अंतराष्ट्रीय कवि ताराचंद तन्हा, शशि रावत, अशीष कौर, इंद्र प्रीत सिंह बेदी, राहुल कुमार, कायस्थ पल्लवी वर्मा, अंशिका सिंह, आश्चर्य दीपक गुप्ता, व अन्य रहे।