Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में 30 करोड़ का बजट पास

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में 30 करोड़ का बजट पास

0

अयोध्या। गहमागहमी के बीच जिला पंचायत बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 30 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ और उम्मीद जताई गई कि बैठक के प्रस्ताव द्वारा जिला पंचायत की आय में 25 लाख रुपए सालाना की बढ़ोतरी होगी। शामिल की गई परियोजनाओं की सूची 3 दिन के अंदर उपलब्ध कराने की मांग जिला पंचायत सदस्यों ने की है।
बोर्ड की इस बैठक में खनन स्थलों से परिवहन शुल्क 4 गुना बढ़ाया गया है। जबकि ट्रैक्टर का शुल्क यथावत और मानचित्र पास करने के लिए दरों में भी किया संशोधन किया गया है। ईंट भट्ठा पर विलंब शुल्क बढ़ाने का अनुमोदन हुआ है। जिला पंचायत कार्यालय में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से कंप्यूटर ऑपरेटर सुरक्षा गार्ड रखे जाने की सहमति बनी है, तो वंही कार्यालय में इंटरकॉम, सीसीटीवी, रूफटॉप सोलर लगाए जाने की भी सहमति बन गई है। इसी के साथ बोर्ड के सदस्यों ने सर्वसहमति से नवसृजित पुलिस थाना बाबा बाजार में महिला शौचालय बनाए जाने के प्रस्ताव पर मोहर लगी है। जिला पंचायत प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने बताया कि लगभग 30 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है। इस बजट के पास होने पर 2023-24 मे जिले का समुचित विकास कार्यों का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्रों का विकास चल रहा है राम मंदिर को देखते हुए चारों तरफ काम किया जा रहा है। पूरे ग्रामीण क्षेत्रों को प्रकाश मय बनाने के लिए जिला पंचायत से लगभग 10,000 लाइट लगाने का प्रस्ताव है। जो इस साल और आगे मिलाकर किया जाएगा। बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह की अध्यक्षता में चली। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह, विधायक रामचंद्र यादव, विधायक अभय सिंह के प्रतिनिधि शंभू नाथ सिंह के अलावा सभी जिलापंचायत सदस्य मौजूद रहे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version