Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अविवि की सेमेस्टर परीक्षा में 81796 सापे़क्ष 2516 अनुपस्थित

अविवि की सेमेस्टर परीक्षा में 81796 सापे़क्ष 2516 अनुपस्थित

0
ayodhya samachar

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक विषम सेमेस्टर तीन पालियों की परीक्षा में मंगलवार को 81796 परीक्षार्थियों में से 2516 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 26514 द्वितीय पाली में 45747, तृतीय पाली में 9535 के सापे़क्ष क्रमशः 1434, 927 व 155 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि एनईपी बीए, बीएससी, बीकॉम विषम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 81796 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2516 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिनमें 44022 छात्र व 37774 छात्राएं रही है। इनमें 1907 छात्र एवं 609 छात्राएं अनुपस्थित रही। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई। मीडिया प्रभारी ने बताया कि 25 दिसम्बर से विश्वविद्यालय में शीतकालीन अवकाश होने की वजह से स्नातक परीक्षा कार्यक्रमानुसार 02 जनवरी से विभिन्न केन्द्रों पर अन्य प्रश्न-पत्रों की परीक्षा होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version