Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अविवि की स्नातक सेमेस्टर परीक्षा की तीसरे दिन 2204 छात्र रहे अनुपस्थित

अविवि की स्नातक सेमेस्टर परीक्षा की तीसरे दिन 2204 छात्र रहे अनुपस्थित

0
Ayodhya Samachar

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सेमेस्टर तीन पालियों की परीक्षा में तीसरे दिन गुरूवार को 61830 परीक्षार्थियों में से 2204 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली की परीक्षा में 46743, द्वितीय पाली में 4776 व 10311 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 1942, 106 व 156 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि बीए, बीएससी व बीकॉम र्प्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में 61830 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 2204 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version