◆ 22 चौराहों पर की गई है ट्रैफिक सिग्नल की स्थापना
अयोध्या। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत इन्टेलिजेन्ट ट्रैफिक मैनेजमेन्ट के नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चौराहों पर लगे कैमरों तथा सिग्नल की कार्य प्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की । सेफ सिटी के अन्तर्गत नागरित सुरक्षा को लेकर नगर क्षेत्र में नियंत्रण कक्ष के इन्टीग्रेशन किये गये कैमरों के सम्बन्ध में उपस्थित संस्था के प्रतिनिधि से जानकारी प्राप्त की गयी। स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत नगर निगम अयोध्या में सुव्यवस्थित यातायात के लिए 22 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की स्थापना की गयी है। इसके अतिरिक्त वाहनों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के ई चालान की कार्यवाही भी प्रारम्भ कर दी गयी है।
नगर आयुक्त ने बताया कि नगर क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा को लेकर सेफ सिटी के अन्तर्गत 1324 कैमरों का इन्टीग्रेशन किया गया है। इसके अतिरिक्त लगभग 7000 कैमरों को लूप में किये जाने की कार्यवाही की गयी है। इसके साथ-साथ निगम के कार्यस्थलों, चौराहों, कार्यशाला, कार्यालय, एम.आर.एफ. सेन्टर, गौशाला आदि को भी इन्टीग्रेट किया गया है, जिससे नियमित रूप से निगम द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का सतत पर्यवेक्षण किया जा सके। उन्होनें अपील की कि यातायात के नियमों का पालन करें, जिससे यातायात व्यवस्था सुगम बनाया जा सके। निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक जल महेश चन्द्र आजाद, अधिशाषी अभियन्ता जल अनूप सिंह, सहायक अभियन्ता जय कुमार, अवर अभियन्ता शशिकला आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।