मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अलीपुर खजूरी पूरे चौका सूबेदार गांव में घास फूस की मकान में आग लगने से एक परिवार का खाद्य सामग्री सहित गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा नुकसान का आकलन रिपोर्ट बनाकर आपदा विभाग को भेज दी गई है। तहसील क्षेत्र के रामसूरत तिवारी उर्फ करिया पुत्र स्वर्गीय प्रेम बहादुर निवासी अलीपुर खजूरी पूरे चौका सूबेदार के घास फूस से निर्मित मकान में बीते मंगलवार को अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग में खाद्य सामग्री सहित गृहस्थी के संपूर्ण सामान जलकर राख हो गया।
पीड़ित रामसूरत तिवारी ने बताया की वह मंगलवार को पत्नी को लेकर किसी आवश्यक कार्य से इनायत नगर गया था जब वह वापस घर लौटा तो देखा की उसके घर में लगी भीषण आग को ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के साथ बुझाया जा रहा था। जब तक ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया तब तक देखते ही देखते घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने यह भी बताया कि उनका घास फूस के मकान के अलावा और कोई दूसरा मकान नहीं है जिसमें वह अपने परिवार के साथ गुजर बसर कर सके। अग्नि पीड़ित परिवार का घर आग के आगोश में आने से अब वह पूरा परिवार खुले आसमान में रहने को मजबूर हो गया है। पीड़ित द्वारा यह भी बताया गया की उसके पास खेती बारी भी नहीं है वह मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का पेट पाल रहा है। घर में जानवरों के लिए रखा भूसा, गेहूं, चावल व दैनिक उपयोग की सामग्रियां सहित अन्य वस्तुएं जलकर नष्ट हो गई है। घटना की सूचना मिलते हैं क्षेत्रीय लेखपाल दिनेश पांडे घटनास्थल पर पहुंचकर जनधन की आकलन रिपोर्ट तैयार करके आपदा विभाग को भेज दी है तथा अग्नि पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा मिलने वाला सरकारी लाभ दिलाए जाने का आश्वासन भी दिया है।