Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर एक दिन की प्रधानाध्यापिका बनी यमुना

एक दिन की प्रधानाध्यापिका बनी यमुना

0

जलालपुर अम्बेडकर नगर। खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर  मीनाक्षी सिंह के निर्देश पर कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर की मेधावी छात्रा युमना मोहममदी कक्षा आठ को एक दिन के लिए विद्यालय में प्रधानाध्यापिका बनाया गया। मंगलवार दिवस की सारी गतिविधियां युमना मोहममदी के संचालन में सम्पन्न हुई । सर्व प्रथम छात्राओं ने ससमय प्रार्थना – इतनी शक्ति हमें दे ना दाता  किया गया। तत्पश्चात उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय की दीवार पर लिखी उक्ति को दोहराया और कहा  आइये हम अपने आज को कुर्बान कर दे, जिस से हमारा कल बेहतर हो सके।  पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक  मिसाइल मैन डा० ए पी जे अब्दुल कलाम की जयन्ती और विश्व हाथ धुलाई दिवस भी है, इसलिए सभी छात्राएं मिलकर विद्यालय परिसर को स्वच्छता का प्रतीक बना दे  और नवीन छात्राओं को सही तरीके से हाथ धुलाई की बारीकियाँ बतायी, जिससे वे स्वयं को विभिन्न रोगों से बचा सकें, मिसाइल मैन की जयन्ती के अवसर पर सभी छात्राएं डा०ए पी  जे अब्दुल कलाम के जीवन संघर्ष और योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किये। अन्त में अपने अनुभव को साझा करते हुए कही कि आज से मेरा आत्मविश्वास बढा है, डर खत्म हुआ है, मुझमें नयी ऊर्जा का संचार हुआ है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मो०असद,लखमी कन्नौजिया,पार्वती,लाली देवी तथा अजका मरियम,सलोनी,संगिनी,उज्मा अदीम,उम्मे एमन,मदीजा खातून,काव्या गौड़,मारिया खातून,आसिया खातून समेत तमाम छात्राये मौजूद रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version